इंडियन ओवरसीज बैंक मे नहीं हो रहा कोरोना वायरस के बचाव हेतु नियम का पालन

कोरिया 20 अप्रैल। बैकुण्ठपुर के इंडियन ओवरसीज बैंक में शासन के द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक के अंदर एकमीटर की दूरी में 5 लोगों से अधिक को नहीं रहना है किंतु इंडियन ओवरसीज बैंक के अंदर लगभग एक दर्जन लोग रहते हैं। बैंकों के बाहर अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए टेण्ट लगाने हैं व लैंड मार्क बनाना है तथा बैंकों के बाहर सैनिटाइजर पानी और साबुन की व्यवस्था रखना जरुरी है, किंतु जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर की ओवरसीज बैंक में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अब तक हमारा कोरिया जिला कोरोना वायरस से बचा हुआ है लेकिन यदि ऐसा ही बैंकों के द्वारा किया जाएगा तो वह दिन दूर नहीं जब यहां भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने लगेंगे। खाता धारकों ने कलेक्टर कोरिया से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि ऐसे बैंकों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा जब तक कोरोनावायरस बीमारी खत्म न होजाए तब तक इन बैंकों को बंद करने का आदेश जारी किया जाए।