विडीयो कांफ्रेस के जरिये विधायक आक्या ने लिया फीडबैक

चित्तौड़गढ़ कोरोना महामारी के संक्रमण में विधानसभाओं में चल रहे सेवा कार्यो ,जन समस्याओं के फीडबैक हेतु विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा वीडियो कांफ्रेस के जरिये जानकारी ली गई। विधायक चन्द्रभान आक्या ने भाजपा मंडलो के मण्डल अध्यक्षो ,जिला पदाधिकारियो से मंडलो में चलाए जा रहे सेवा कार्यो , केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सहायता का लाभ जनता को मिले इस हेतु मोनिटरिंग व् फीडबैक, सेवा बस्तियों में सेवा कार्यो के विवरण समेत विभिन्न विषयों पर पदाधिकारियो से चर्चा की भाजपा जिला सह मीडिया प्रमुख मनोज पारीक ने बताया किवीडियो कांफ्रेस के जरिये कार्यकर्ताओ को निर्देश देते हुए विधायक आक्या ने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल कार्यकताओं से फोन के माध्यम से वार्तालाप कर वहां पर भोजन पेकेट पहुचाने की आवश्यकता हो तो तुरंत मदद करावे साथ ही पशु पशुओं के चारे व दाने पानी की व्यवस्था भी हम करे । चित्तौड़गढ़ उपप्रधान एवं भदेसर प्रधान से बात करते हुए कहा की अगर सभी ग्राम पंचायतों में वार्ता कर वहा चल रहे सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की पुर्ण मदद करते हुए उनका भी धन्यवाद प्रेषित करे व सभी प्रशासनिक अधकारी, डाॅक्टर, नर्सीग व पुलिस अधीकारियों को धन्यवाद जरुर दें। विधायक ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकता की जानकारी अवश्य लें वीडियो कांफ्रेसींग मे पुर्व युआईटी चैयनमेन सुरेश झंवर, पुर्व सभापती नगर परिषद सुशिल शर्मा, भुमि विकास बैंक के चैयरमेन कमलेश पुरोहित, नगर मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी भी मोजुद रहें।