चकिया- क्षेत्र के इस गांव में अकाशी बिजली लगने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल,  कराया गया भर्ती

चकिया क्षेत्र के इस गांव में अकाशी बिजली लगने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल, कराया गया भर्ती

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के दिरेहु गांव में रविवार की शाम को गांव से बाहर सिवान में शौच के लिए गए गांव के तीन बालकों को बेमौसम हुई बारिश से मौसम खराब होने के कारण अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया और आकाश से बिजली लगने से यह तीनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए और चिल्लाने लगे मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उठाकर घर ले आये तथा डायल 112 नंबर को सूचना दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर की टीम ने घायल युवकों को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है

मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहु गांव निवासी सुरेंद्र यादव 15 वर्ष सतीश खरवार 13 वर्ष तथा अनीश कुमार पासवान 16 वर्ष सौच करने के लिए गांव के बाहर सिवान में गए हुए थे कि अचानक गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज चमक से अकाशी बिजली जमीन पर गिरी जिसकी चपेट में आने से यह तीनों लोग घायल हो गए और चिल्लाने लगे मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर की टीम ने तीनों घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां की सुरेंद्र यादव की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है हालांकि अभी तक तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा कर इलाज किया जा रहा है