पत्नी की हत्या कर घर के आंगन में दफन करने वाला आरोपि‍त पति गिरफ्तार

सूरजपुर, 19 अप्रैल । पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में पति नेेे पत्नी से खाना नहीं बनाने की मामूली विवाद पर हत्या कर दी साथ ही शव काे आंगन में मिट्टी खोदकर दफना दिया था। एसडीएम की उपस्थिती में शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डण्डा, सब्बल व फावड़ा जप्त कर लिया है।मामले पर बसदेई पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में जांंच टीम ने सफलता प्राप्त किया है।मामले पर प्रााप्त जानकारी अनुसार शनिवार को ग्राम भवराही के सज्जन राम ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ही गांव के सत्यनारायण चेरवा और उसकी पत्नी के बीच17 अप्रैल शुक्रवार के दोपहर में पत्नी बसंती चेरवा के बीच विवाद हुआ था, जिसे समझाने के लिए अगले दिन 18 अप्रैल को सुबह 7.00 बजे उसके घर गया, जहां सत्यनारायण चेरवा मिला, लेकिन उसकी पत्नी बसंती चेरवा नहीं दिखी। इसपर पूछताछ करने पर आरोपित पति ने कहा कि उसकी पत्नी बसंती भोर में घर से निकलकर बाहर से बंद करके कहीं चली गई है। संदेह होने पर सज्जन राम ने घर के पीछे के दरवाजे से देखा तो आंगन में नया मिट्टी खोदा गया था। सज्जन ने हत्या की आशंका जताई।इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद चौकी प्रभारी बसदेई ने सूचना से एसपी को अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को उत्खनन कर विधि अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचकर घर पर लगे ताला तोड़ने का पंचनामा तैयार कर अंदर जाकर देखा गया, घर के अंदर कई जगहों पर खून के छीटे व आंगन में नई मिट्टी खोदा गया था। तहसीलदार भैयाथान प्रतीक जायसवाल की उपस्थित में पंचनामा तैयार कर मिट्टी को खुदवाकर देखा गया तो बसंती चेरवा के रूप में शव की पहचान हुई। बसदेई पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपि?त सत्यनारायण को ग्राम खुटरापारा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को पत्नी बसंती से खाना नहीं बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था उस दौरान शराब के नशे में मारपीट कर हत्या करना एवं आंगन में मिट्टी खोदकर दफना देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डण्डा, सब्बल व फावड़ा जप्त किया गया है।