प्रशासनिक कर्मचारियों का मनोबल टूटा: सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ बेगू विधानसभा में जो घटना घटी है जिस पर मौजूदाविधायक ने भेदभाव करते हुए जो कार्य किया है वह बहुत ही निंदनीय है राजनीतिक से हटकर सभी वर्गों के लिए जरूरत मत लोगों के लिए प्रयास किया जाना चाहिए यह कहना था चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी का जिन्होंने आज प्रेस वार्ता में कहीं सांसद का कहना था चित्तौड़ में भामाशाह हो होने ने चित्तौड़ की स्थिति संभाल रखी है चित्तौड़ की जनता का धन्यवाद जिन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन किया सांसद महोदय ने बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी द्वारा सामग्री वितरण में वहां मौजूद एक दलित महिला से यह पूछा कि मोदी अच्छा की अशोक गहलोत अच्छा जिस पर उस महिला द्वारा मोदी को अच्छा कह दिया जिस पर विधायक द्वारा उस महिला को राशन छोड़ जाने को कहा जोकि बहुत ही गलत है जबकि देश की जनता ने ताली बजाकर वह मोमबत्ती लगाकर यह बता दिया कि वह किसके साथ है देश के प्रधानमंत्री ने कभी भी किसी की जाति पूछ कर सहायता नहीं की सांसद महोदय का कहना था राजस्थान सरकार को केंद्र द्वारा 5000 मेट्रिक टन दिया है कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा रावतभाटा में एनपीसीएल जो भारत का उपक्रम उपक्रम है जहां पर केंद्र सरकार द्वारा 25 किलो आटा तेल शक्कर आदि जरूरत के सामान के राहत पैकेट दिए जो रावतभाटा में नहीं बटे हैं बल्कि उन पैकेट ओ को खोल कर राहत सामग्री को आधा कर विधायक व मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर कुछ लोगों को ही बांटे सांसद ने आरोप लगाया है कि इस आपात काल में जब लोग डाउन चल रहा है तब भी एक प्रशासनिक अधिकारी को हटाना बहुत गलत है इससे प्रशासनिक कर्मचारियों का मनोबल टूटा है जिससे प्रशासन की कार्यशैली ठंडी हो गई है जो कि बहुत गलत है अब अगर कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार राजस्थान सरकार होगी पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा जिस तरह कांग्रेस में यूथ कांग्रेस के चुनाव हुए हैं वह सब जानते हैं उसी तरह राशन किट भी बांटे गए हैं धाकड़ ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा की सभी विधायकों को ऊपर से आदेश दिए गए होंगे की पूछ कर अपने व्यक्तियों को ही राहत सामग्री बांटे बेगू विधायक पर आरोप लगाते हुए धाकड़ ने कहा गंगरार में 82 लोगों को राहत सामग्री बांटने थी लेकिन वहां पर 700 लोगों को बुला लिया गया जो कि एक बहुत गंभीर मामला है प्रेस वार्ता में हर्षवर्धन सिंह रघु शर्मा व श्रवण सिंह रावभी मौजूद थे