रायपुर से पेट्रौल लेकर मनेन्द्रगढ़ आ रही टैंकर पलटी, एक की मौत दुसरा घायल

कोरिया 19 अप्रैल। आज एक दुखद घटना सामनें आई है, जिसमे पैट्रौल टैंक पलटनें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है तथा दुसरे व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है, प्राप्त जानकारी के अनुसाररायपुर से मनेन्द्रगढ़ पेट्रोल लेकर आ रही टैंकर अनियंत्रित होकर 20 फिट नाले में जा गिरी जिससे टैंकर मे सबार एक व्यक्ति मौत हो गई तथा दुसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल है और वह टैंकर मे ही फंसा हुआ है, समाचार लिखे जानें तक। यह खटनाझगड़ाखांड थाना क्षेत्र के ग्राम भौता शंकर मंदिर घाट की घटना है। फिलहाल दुर्घटना की जगह पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर फायर व क्रैन मंगवाई है।महेन्द्र पाण्डेय।