चकिया- देखिए लॉक डाउन के दौरान आप के विधायक जी की क्या है कार्यशैली, जनपद में हैं सबसे......., नहीं है इन्हें गरीबों की कोई........

चकिया- देखिए लॉक डाउन के दौरान आप के विधायक जी की क्या है कार्यशैली, जनपद में हैं सबसे.......


संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ पूरा विश्व करोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रहा है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दूसरे चरण में 19 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है और वहीं गरीब व असहाय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने तथा भूखे पेट ना सोने के लिए शासन के निर्देशानुसार सामाजिक संस्थाओं जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियों द्वारा गरीब व असहाय लोगों तक भोजन व खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके प्रति जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी तत्पर नजर आ रहे हैं और लगातार गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी हैं जो कि केवल अपना ही विकास करने में लगे हैं और क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों का पता तक नहीं चल रहा है केवल वितरण के नाम पर कोरम पूर्ति करते नजर आ रहे हैं कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के चकिया में देखने को मिला है जहां की लाक डाउन के दौरान जनपद के समस्त विधायक गणों की कार्यशैली में चकिया विधायक शारदा प्रसाद की कार्यशैली सबसे पीछे चल रही है और गरीब असहाय लोगों को भोजन तथा खाद्य सामग्री पहुंचाने में चकिया विधायक द्वारा कुछ लापरवाही भी की जा रही है और पहले चरण से लेकर दूसरे चरण तक कई लाक डाउन में अब तक चकिया विधायक शारदा प्रसाद जी का अता पता ही नहीं चल पाया और चकिया विधायक को यह पता भी नहीं है कि गरीबों तक खाद्य सामग्री पहुंच रही है या नहीं पहुंच रही है उनके विधानसभा क्षेत्र में गरीबों असहाय लोग कैसे जीवन यापन कर रहे हैं और कैसे सो रहे हैं उनको दोनों टाइम भोजन मिल रहा है या नहीं मिल रहा है इसके बारे में कोई भी जानकारी चकिया विधायक शारदा प्रसाद जी के पास नहीं है न जाने चकिया विधायक कहां सो रहे हैं

और वहीं दूसरी ओर चंदौली जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायिका साधना सिंह की कार्यशैली सबसे अच्छी मानी जा रही है उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अपने हाथों से खुद गरीब व असहाय लोगों को प्रतिदिन भोजन का वितरण किया जाता है और साधना सिंह ने बताया कि जब तक यह लॉक डाउन रहेगा और गरीबों को किसी भी प्रकार की असुविधा होगी तब तक उनको खाद्यान्न सामग्री व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा हमारे विधानसभा क्षेत्रों में यह कभी गरीब भूखा नहीं सोने पाएगा

वही जनपद में समाजवादी पार्टी की सीट से सकलडीहा विधायक बने प्रभु नारायण यादव की भी कार्यशैली अच्छी चल रही है उन्होंने शासन सत्ता में न रहते हुए भी अपने क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों में खाद्यान्न सामग्री तथा भोजन का वितरण करने में लगे हुए हैं और गरीबों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं