UP: इस जिले के एक गांव मे तीन परिवारों मे पसरा मातम 

इन्तेज़ार हैदर रिज़वी

सिद्धार्थनगर. लाकडाउन मे परिजन घर मे थे। घर वालों से आंख बचाकर बच्चे तालाब पर नहाने चले गए। और फिर एक-एक कर तीन नाबालिग बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। ये खबर जब बच्चों के घरों पर पहुंची तो कोहराम मच गया। एक ही गांव के तीन घरों के बच्चों की मौत से समूचे गांव मे चित्कार गूंज उठी। मामला जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली गांव का है।

रोते-बिलखते परिजनों की ये तस्वीरें एक घर की नही बल्कि अलग अलग तीन घरों की है। दरअस्ल गांव निवासी दयानिधि का 12 वर्षीय बच्चा आदित्य, प्रदीप का 8वर्षीय बच्चा आदर्श, दिलीप का 11वर्षीय बच्चा शिवम गांव के ही बगल के तालाब में नहाने गए और तीनों बच्चे डूब गए।तीनो बच्चो को तालाब से जबतक लोगो ने निकाला तब तक तीनो की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से तीनों मृतक बच्चो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 3 बच्चो के तालाब डूबकर मौत की सूचना पर बांसी कोतवाली पुलिस के साथ उपजिलाधिकारी शिव मूर्ति सिंह, सीओ बांसी राजेश कुमार तिवारी व स्थानीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी पहुंचचे। विधायक ने दुःखी परिवार को सांत्वना दी और हिम्मत रखने के लिए कहा।