अवैध शराब व सैनिटाइजर बेचते हुए एक गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली निंबाहेड़ा का हिस्ट्रीशीटर से शराब व सैनिटाइजर के कार्टून बरामद जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव बताया कि जिले में लॉक डाउन होने से शराब बेचने पर प्रतिबंध व सैनिटाइजर जो लोक डाउन होने के बाद आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम मैं आने से सेनेटाइजर के अवैध कारोबार पर रोक लगी हुई हैउसके बावजूद निंबाहेड़ा कस्बे से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऊंचे दामों में अवैध शराब व सैनिटाइजर डबल से भी ज्यादा रेट में बेच रहे हैं जिस पर कल दिनांक 17.4.2020 की रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने निंबाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह सोढा के नेतृत्व में थाने के एएसआई कैलाश चंद शर्मा व टीम को व जिला रसद विभाग प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी को साथ ले पहले टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बना कस्बा निंबाहेड़ा में राजोरा गली में रामलाल भांबी के के मकान पर भेजा जिस पर बोगस ग्राहक ने 200 रुपये में एक सेनेटाइजर व शराब भी तिगनी रेट में देना पाए जाने से बोगस ग्राहक का इशारा पाते ही टीम ने रामलाल भाभी के मकान पर दबिश दी जहां से एक पेटी अवैध शराब जिसमें 43 पव्वे अलग-अलग वैरायटी के देसी राणा 5 बीयर की बोतल व 74 सैनिटाइजर की बोतल जब्त की रामलाल पिता कन्हैया लाल भांबी निवासी राजोरा गली निंबाहेड़ा को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाने पर आबकारी अधिनियम व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम म प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि सेनेटाइजर की 50 रुपये की बोतल कोमूल्य से अधिक चार गुना रेट 200 रुपये में तथा शराब को तीन गुना अधिक रैट से बेच रहा था और मोटा मुनाफा कमा रहा था मुलजिम थाना कोतवाली निंबाहेड़ा का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके खिलाफ पूर्व में चोरी,नकबजनी ,जुआ सट्टा,आर्म्स एक्ट ,अवैध हथियार ,अवैध शराब आबकारी एक्ट, लड़ाई झगड़ा मारपीट के टोटल 16 मुकदमे दर्ज है व कई सालों से अवैध शराब का काम करना पाया गया है