आईजी रतनलाल डांगी के सख्त तेवर, कह दी बडी बात

कोरिया 17 अप्रैल। सरगुजा संभाग मे जबसे रतनलाल डांगी पदस्त हुए तब से सरगुजा संभाग में पुलिस व्यवस्था सही ठंग से चल रही है। इस समय जब देश सहित जिले मे विपत्ती महामारी कोरोना वायरस आई है तब से आईजी के द्वारा समय समय पर पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियो का उत्साहवर्धन कर रहे है, सांथ ही नगद इनाम भी दे रहे है। इसी क्रम मे आज पुलिस महानिरक्षक नें सभी संभाग के जिले के पुलिस कप्तानों को दो दो टुक कह दिए की अबशराब, जुआ जैसे अपराधो मे पुलिस कर्मियों की सीधी संलिप्तता पाएं जाने पर बिना जांच के किए जाएंगे बर्खास्त।कुछ जिलों से शराब तस्करी एवं अन्य लोगों के साथ जुआ खेलते पुलिस कर्मचारियों के पकड़े जाने की खबरें मिडिया मे आ रही है।जो कि पुलिस के द्वारा कोरोना संक्रमण के समय कर्तव्य निष्ठा से लाकडाउन के दौरान अपनी जान को दांव पर लगाकर, दिन रात ड्यूटी करके, गरीब असहाय लोगों की मदद करके जो इतनी अच्छी छवि हमारे जाबांज कर्मचारियों व अधिकारियों ने विभाग की बनाई है ,उसको बहुत नुकसान पहुंचा है।पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ स्टाफ को सचेत करें तथा आपराधिक गतिविधियों मे शामिल पाए जाने से संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत सीधा बर्खास्त करने की कार्यवाही करावेंगी।महेन्द्र पाण्डेय।