चंदौली- फला फुला ए बचवा.........हमार करेजा जुड़ा देहला.........,,,  जानिए जनपद के किस अधिकारी को वृद्ध महिला ने ऐसे दिया आशीर्वाद

फला फुला ए बचवा.........हमार करेजा जुड़ा देहला.........,,,
जानिए जनपद के किस अधिकारी को वृद्ध महिला ने ऐसे दिया आशीर्वाद


संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/डीडीयू नगर- देश में किए गए ऑनलाइन के लिए दूसरे चाणक्य लाख डाउन के दौरान लोगों के लिए एक विकट समस्या खड़ी हो गई है लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और शासन के निर्देशानुसार लोगों को केवल सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक ही घरों के बाहर निकलने दिया जा रहा है और बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोग निकल रहे हैं वह कुछ ही लोग ऐसे हैं जो कि जरूरी कार्यों से बाहर निकल रहे हैं उसी क्रम में प्रशासन की भी नजर घर के बाहर फालतू घूमने वाले लोगों पर बनी हुई है और लोगों को लगातार पुलिस सबक सिखा रही है तथा वही वृद्ध असहाय लोगों की मदद भी कर रही है उसी क्रम में शुक्रवार को चंदौली जनपद का दौरा करने निकले पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचे तो इस कड़कड़ाती धूप में सड़क पर पानी से प्यास ए हुए एक वृद्ध महिला तथा ट्राली से सामान लाद कर जा रहे लोग व लोगों के घरों तक खाना बनाने के लिए रसोई गैस पहुंचाने वाले ट्राली चालकों को पुलिस अधीक्षक ने खुद पहुंचकर अपने वाहन से बोतल की पानी निकलवा कर और उन्हें पिलाया जिस पर एक वृद्ध महिला ने पुलिस अधीक्षक महोदय को आशीर्वाद देते हुए देहाती भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि फला फुला ए बचवा........हमार करेजा जुड़ा देहला......... और जब एसपी साहब ने यह शब्द सुना तो उन्होंने भी उस महिला से देहाती भाषा में नहीं बात करते हुए कहा कि माताजी तोहके कउनो दिक्कत होखे त हमें बतइहा....... हम तोहार देखभाल करब.......... पुलिस अधीक्षक महोदय के मुंह से निकली हुई यह बोली लोगों के दिल में बस गई लोगों ने कहा कि अब तक हमने ऐसा पुलिस अधीक्षक कहीं नहीं देखा वही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्रों का दौरा कर हाल जाना गया व पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सड़क पर फालतू घूम रहे लोगों से पूछताछ करें व उन्हें घर के अंदर रहने के लिए कहें