एक अनूठी पहल अजय कुमार द्विवेदी द्वारा कोरोना वॉरीयर को समर्पित ऑनलाइन पोयट्री कंटेस्ट

एक पहल जैसा की हम सभी जानते है पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर रहा है ऐसे में घर में रहकर एक अभिवादन कोरोना वॉरीयर��को समर्पित निशुल्क कविता कंटेस्ट के माध्यम से सभी इस "SALUTE CORONA WARRIOR" ऑनलाइन कविता कंटेस्ट में ज्यादा से ज्यादा भाग ले और इसे सफल बनाये जो निशुल्क है।

कविता जिसकी थीम है- culture, humanity, unity को प्रदर्शित कविता लिखे और 25 अप्रैल तक सभी 8887903131 पर whatsApp करे।�

परिणाम 27 अप्रैल को social media के माध्यम से बताया जायेगा।�

जिसको जज करेगे देश के जाने माने कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल जी एवं HB शायर(हिमांशु भरद्वाज जी) जो अपनी एक अलग पहचान बना रहे है।

अजय कुमार द्विवेदी का साथ देगे निसार शेख जिन्होंने बताया यह कंटेस्ट देश के उन सभी वीरों को समर्पित है जो आज इस महामारी में हमारी रक्षा कर रहे है।