चकिया- लाक डाउन के दौरान सैलानियों का मन ललचाता हुआ लतीफशाह डैम से गर्मी के दिनों में गिरता हुआ पानी 

लाक डाउन के दौरान लोगों का मन ललचाता हुआ लतीफशाह डैम से गर्मी के दिनों में गिरता हुआ पानी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- विंध्य पर्वत श्रृंखला के समीप स्थित लतीफ शाह बांध के झरने से गिरता पानी गर्मी के इस मौसम में अपनी अलौकिक मनोहारी छटा को निखार रहा है। वैसे तो बरसात के मौसम में प्रकृति की गोद में बसे इस स्थल पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। बांध के उपर से गिरता पानी अपनी नैसर्गिक छटा को निखारते हुए लोगों के दिलों में बस जाता है। जिससे बरबस ही लोग इस स्थल पर पिकनिक मनाने तथा सैर सपाटा करने खींचे चले आते हैं। यह पहला अवसर है कि वैशाख मास की तपती धूप में बांध के ऊपर से कल-कल ध्वनी करते हुए गिरता पानी इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन लाॅक डाउन के चलते इस रमणीय स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वही बांध के समीप बसे गांव के रामभरोस, सीताराम, बाॅके, प्रियांशु आदि का कहना है कि वैशाख मास की कड़कड़ाती धूप में बांध के ऊपर से पानी गिरना आश्चर्य की बात है। झरने की तरह गिरते पानी को देखकर उसका आनंद उठाने को जी ललचा जाता है।