कचरे के ढेर में लगी आग हुई विकराल। गांव के युवाओं की सूझबूझ से टला भयानक हादसा।

सलूम्बर थानांतर्गत करावली गांव में बुधवार शाम को 5:00 बजे कचरे के बड़े ढेर में अचानक आग लगने से दहशत का माहौल बन गया। घटना आबादी क्षेत्र में होने से एवं आग फैलने की आशंका से गांव में अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय निवासी कैलाश औदिच्य ने बताया कि आग उस जगह पर लगी जहां पर कई वर्षों से आसपास के लोगों द्वारा कचरा डाला जा रहा था।


औदिच्य ने बताया कि आग लगने वाले स्थान के समीप विधुत विभाग का ट्रांसफर होने से एवं पशुओं के बाड़े भी थे।

यही नही आसपास लोगों की गेहूं के खलिहान भी लगा रखे थे, जिससे आग के विकराल रूप लेने की संभावना को लेकर कुछ जागरूक युवाओं ने बिजली विभाग को फोन करके बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी।

एवं स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल मीणा ने पानी का टैंकर मंगवाकर ग्रामवासियों के साथ गणेश सुथार के सहयोग से आग पर काबू पाया।

इधर घटना के कुछ समय बाद लाइनमैन मौके पर आया और वो युवाओं को गाली गलौज करने लगा की की किसकी हिम्मत हुई जिसपर ग्रामवासियों ने रोष व्यक्त किया।
साथ ही गांव के निवासियों की मांग है कि मोहल्ले वालो के द्वारा यहां पर कई वर्षों से जो कचरा डाला जा रहा है वो स्वच्छ भारत अभियान की खुली अवहेलना है। जिसपर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की दरकार है।