मिसिस एंड मिस्टर इंडिया 2019 ग्रांड फिनाले की तैयारियां जोरों शोर से चल रही

रिहान अन्सारी (जनमत टुडे)बिजनौर/चंडीगढ़: मिसिस एंड मिस्टर इंडिया 2019 का शुभारंभ चंडीगढ़ व दिल्ली में हुआ इस अवसर पर ज्योति अरोड़ा ने बताया कि हमें यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि ईलीट कल्ब न्यू दिल्ली मैं ईलीट मिस और मिसिज इंडिया सेशन 3 करवाने जा रहे हैं शो उन टैलेंटेड महिलाओं के लिए है जो जिंदगी में कुछ ना कुछ करना चाहती हैं और घर के कामों में ही सिमट कर रह गई हैं ईलीट इलीट क्लब उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए यह प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है पत्रकारों से बात करते हुए ईलीट क्लब की प्रधान डॉ गुनपरिता काहलो कोहली ने बताया ग्रांड फिनाले की तैयारियां बड़े जोरों शोर से चल रही है जो की फाइनल नई दिल्ली में होने जा रहा है इस शो में अलग-अलग तरह सेे चार राउंड रखे गए हैं शो के फाइनल में जानी मानी हस्तियां सेलिब्रिटी गेस्ट फैशन डिजाइनर बॉलीवुड गेस्ट बिजनेसमैन सपोर्टर्समैन होंगे जिन्होंने पार्टिसिपेट करना है इस शो में हिस्सा ले सकते हैं एच कैटागिरी 18 से 50 साल तक है फाइनल जो 3 दिन तक चलेगा जिस में आई हुई महिलाओं को अलग-अलग तरह की तैयारियां करवाई जाएंगी इस शो का मकसद अकेला ताज ग्राउन पहनना ही नहीं जिंदगी में अपने आप को कैसे बढ़ाना है यह मोटिव होगा जैसे कि पिछले 2 सीजन की विनर अलग अलग तरह से अलग अलग पहचान बना रही है चंडीगढ़ में हुए मिसिस एंड मिस्टर इंडिया 2019, कार्यक्रम प्रोग्राम की शुभारंभ में चरण प्रीत कौर ज्योति अरोड़ा डायरेक्टर ऑफ चंडीगढ़, डॉक्टर गुरप्रीत कोहली कोली फाउंडर एंड प्रेसिडेंट ऑफ ईलीट क्लब, दिशा संधू, कीर्ति, मेघा चोपड़ा, गुरबल कौर , जसलीन कौर , इस कार्यक्रम में मौजूद थी