ग्राम विकास के कार्यों को जानने के लिए सभा का आयोजन नहीं पहुंचे ग्राम प्रधान, ग्राम वासियों में प्रधान के प्रति रोष लगे भ्रष्टाचार मुक्त गांव के नारे।

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सीकरी कला में गांव में हुए विकास कार्यों को जानने के लिए प्राइमरी पाठशाला में एक सभा आहूत की गई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवा जानना चाहते थे कि अब तक गांव में क्या-क्या विकास कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए हैं किंतु ग्राम प्रधान के सभा में ना पहुंचने से ग्राम वासियों में रोष है। लोग यह कहते भी नहीं चूके की भ्रष्टाचार बड़े स्तर से किया गया है जवाबदेही से बचने के लिए ग्राम प्रधान नजरें चुरा रहे हैं। गांव के ही मुकेश शर्मा के द्वारा बताया गया गांव में करीब ₹300000 खर्च कर लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है जब गांव वालों ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया तो वह भूत बंगला ज्यादा और लाइब्रेरी कम लग रही थी। आंगनवाड़ी केंद्र पर लाइट नहीं है पंखे नहीं शौचालय प्रयोग करने के स्थिति मे नही व पानी की व्यवस्था नहीं है। जाटव समाज की धर्मशाला का निर्माण होना था उसका पता नहीं। शौचालय निर्माण अपात्र लोगों का कराया जाना व पूर्व में बने शौचालय को नया दिखा दिया गया। जलमग्न भूमि से निकाली गई मिट्टी के गबन आदि विषयों पर चर्चा की गई। आरटीआई कार्यकर्ता पंडित विजय वशिष्ठ ने ग्राम वासियों को आइजीआरएस, 1076 मुख्यमंत्री हेलपलाईन व आरटीआई का महत्व ग्रामवासियों को बताया। पप्पन शर्मा नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने हर माह के पहले रविवार को सभा आहूत करने का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से ग्राम वासियों ने स्वीकार किया।