चकिया - आईजी साहब चकिया नगर पर भी नजरें इनायत कीजिए,आखिर कब होगा सोशल डिस्टेंशन का पालन 

आईजी साहब चकिया नगर पर भी नजरें इनायत कीजिए,आखिर कब होगा सोशल डिस्टेंशन का पालन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली /चकिया- वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं।वही आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी विजय सिंह मीणा बिहार प्रांत को जोड़ने वाले जिले की सीमाओं के निरीक्षण का जिम्मा खुद संभाल रखा है। मंगलवार को सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर बॉर्डर तथा इलिया क्षेत्र के बॉर्डरों का गहनता पूर्वक निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे डाला। जबकि बिहार प्रांत की सीमा का मुख्य केंद्र मुख्यालय चकिया नगर पंचायत तथा सैदूपुर बाजार इस महामारी से बचने में खुद अक्षम दिखाई दे रहा है। यहां सुबह होते लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जा रही है। यहां तक कि किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पता नहीं आ रहा है। चकिया नगर पंचायत का नवीन सब्जी मंडी हो या नगर के तिराहे और चौराहे हो। सूर्य की किरण निकलने के पूर्व ही यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जा रही हैं। कमोबेश यही स्थिति सैदूपुर बाजार की हुई है। दिन में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी से भयभीत लोग अंधेरा छटते ही बाजारों में रौनक बढ़ाने आ जा रहे हैं। जिससे रोजमर्रा से भी ज्यादा भीड़ सुबह के वक्त नगर तथा बाजारों में दिखाई दे रही है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि आईजी साहब जब बिहार बॉर्डर का निरीक्षण करने आएंगे तो सैदूपुर तथा चकिया बाजारों का निरीक्षण अवश्य करेंगे। मगर इलिया कस्बे में बिहार प्रांत को जोड़ने वाले बॉर्डर का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लौट जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना जैसी महामारी को हराने तथा देश की जनता की सुरक्षा के लिए एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। लेकिन शासन के निर्देशों के बाद भी उच्चाधिकारियों का उदासीन रवैया कोरोना जैसी संकट को टालने में अभी तक सफल नहीं हो पाया है। लोगों का अब यही कहना है कि आईजी साहब जरा चकिया नगर पंचायत की तरफ भी नजरे इनायत करें। नहीं तो यह संकट भविष्य में जनपद के लिए अभिशाप बन कर रह जाएगा।