कोरोना मे रास्ता ब्लाक करनें के चक्कर मे हरे भरे पेडों को काट गया

कोरिया 14 अप्रैल। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चिल्का मे गत दिनांक 13 अप्रैल 2020 को मुख्य मार्ग पर स्थित घनाघोर जंगल पहाड़ी जहां लाॅकडाउन का असर दिख रहा है, कही- कही बांस के बैरियर बनाए गए है लेकिन चिल्का के मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से सील कर दिया गया है,नाग गुफ़ा के पास बड़े ? बड़े पेड़ो को जगह ? जगह काटकर सड़को पर गिरा दिया गया है�जबकि बड़े पेड़ो को अंधाधुंध काटना प्रतिबंधित है लेकिन इस क्षेत्र के लोग नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है परंतु वन विभाग ने इसको रोकने मे कोई पहल नही किया है वन विभाग की आमला अधिकारी मौन हैं ग्रामीण क्षेत्र मे लाॅकडाउन का असर जोरदार है लेकिन ग्रामीण अपने घरो की काम-काज नियमित रूप से कर रहे है ग्रामीण अभी ज्यादातर महुआ फूल बिनने मे लगे हुए है।महेन्द्र पाण्डेय।