राजस्थान के पांचवा गांव की डॉक्टर अदिति जैन कलकत्ता में बनी कोरोना फाईटर

पुरा विश्व आज कोरोना महामारी से जीतने में भरसक प्रयाश कर रहा है इसमे सरकार और उसके सभी सहयोगियों की बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है ।

ऐसे में राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन तहसील के पास पांचवा गांव की एक 22 वर्षीय डॉक्टर अदिति जैन भी पिछले 15 दिनों तक कलकत्ता जैसे शहर में कोरोना महामारी को लेकर सेवाएं कोरोना फाइटर के नाम से दी है । डॉक्टर अदिति जैन ने इसी साल डॉक्टरी पास की ओर उसका चयन फरवरी 2020 के आख़िर में ही हुवा है ।

डॉक्टर अदिति जैन मोहन लाल गंगवाल(जैन) एवम मुन्ना देवी जैन की सुपौत्री ओर डॉक्टर अरुण गंगवाल (जैन) एवं नीलम जैन की सुपुत्री है जो पिछले 40 सालों से कलकत्ता जैसे शहर में रह रहे है ।

इस संदर्भ में एक समाचार आज के कलकत्ता से छपे अखबार टेलीग्राफ में मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित हुवा है उपरोक्त जानकारी डॉक्टर अदिति जैन के पापा डॉक्टर अरुण जैन ने फोन पर दी ओर कहा कि जितना मुझे मेरे डॉक्टर बनने में फक्र नही हुवा उससे कहीं ज्यादा आज फक्र मेरी बेटी डॉक्टर अदिति जैन के कारण हुवा है ।