21 दिन के लोकडॉउन के बाद अब कितना होगा लोकडॉउन ...सभी की नज़र 10 बजे के सम्बोधन पर

आज सुबह 10 बजे देश की जनता को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधन करने जा रहे है । सभी देश वाशियों की नज़रे आज उसी पर टिकी हुई है कि किस तरह का होगा आगे का लोकडॉउन ओर क्या कहेंगे देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को । इन्ही सभी बातों पर सभी की निगाह टिकी हुई है । प्रधानमंत्री के भाषण के पहले ही कुछ राज्य सरकारों ने लोकडॉउन की अवधि 30 अप्रैल 2020 तक मानव जीवन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर घोषणा अभी हाल ही में करदी ।