लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट के सेवा कार्य 20वें दिन भी जारी

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा रामानंद चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा। अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, लॉयन मोहित जैन ने शहर के विभिन्न मोहल्लों से फोन पर आयी सूचना के अनुसार जरूरतमंदों को घर घर जाकर आटा, दाल, तेल एवं मिर्च मसाले वितरित किए ओर उन्हें कोरोना वायरस से सावधानियां बरतते हुए घर पर ही रहने का निवेदन किया। राशन पाकर जरूरतमंदों ने भामाशाह वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट को दिल से दुआएं दी। लॉयन राम काबरा ने बताया लॉक डाउन से अब तक 802 परिवारों को इन 20 दिनों में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट एवं वर्मा परिवार ने राशन पहुंचाकर राहत प्रदान की यह नेक कार्य जारी रहेगा। इसी प्रकार लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने लॉयन्स क्लब का प्रमुख सेवा कार्य जीवदया के तहत मूक प्राणियों की सुध ली। क्लब के परामर्शदाता लॉयन राम काबरा के सानिध्य में अध्यक्ष लियो राघव सारड़ा, सचिव लियो हर्षित बंसल, लियो निखिल जैन, लियो सौरभ सोनी, लियो राघव लाहोटी, लियो धनराज अग्रवाल, लियो वेदांत काबरा, लियो अमन जैन ने शहर के गली मोहल्लों, स्टेशन रोड़, एवं डीडवाना रोड़ पर घूम रहे गौ वंश को रोटी एवं गुड़ खिलाया। लियो राघव सारड़ा ने बताया यह नेक कार्य लॉक डाउन तक जारी रहेगा।