अमेठी में एक और कोटेदार खा रहा है गरीबों का राशन, शिकायत के बाद भी नहीं हुई है अब तक कार्यवाही

खबर अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के मरौचा ततारपुर ग्राम सभा से है जहां के कोटेदार बृजभान ने गरीबों का राशन हड़पकर मानवता को शर्मसार किया है।

आपको बता दें कि एक तरफ जहां जिलाधिकारी अरूण कुमार ने लॉक डाउन के दौरान हर किसी के भोजन पानी व दवा तक का इंतजाम करने में रात दिन दिन एक किए हुए है, साथ उन्होंने आदेश भी कर रखा है कि गरीबों का राशन उन्हें हर हाल में मिलता रहे तो वहीं इस ग्राम सभा के कोटेदार बृजभान ने आदेश का मखौल उड़ाते हुए मनमानी पर उतर कर मानक के अनुसार वितरण नहीं कर रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पहले ही डी एम के ट्विटर हैंडल पर किया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक मुसाफिरखाना से फोन पर बात की गई तो उनका जवाब था कि ये प्रकरण संज्ञान में है, आज जांच करने जा रहा हूं, जांच में शिकायत सही मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट