संग्रामपुर पुलिस ने साढ़े तीन माह पहले हुई चोरी का खुलासा कर 1 अभियुक्त को किया गिरफतार

ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 392/19 व 393/19 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार उसके पास से चोरी के 1280 रुपए बरामद नकद बरामद किया।

घटना बीते 28 दिसम्बर 2019 की रात की है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव तालुकदार का पुरवा मजरे गोरखापुर के घनश्याम सिंहपुत्र स्व0 भगौती सिंह व पवन सिंह पुत्र अनिल सिंह ने 29 दिसम्बर 2019 को घर से नकद रूपए के साथ गहने चोरी होने की थाने में तहरीर देकर अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तब से पुलिस इस मामले की टोह में लगी थी।

उ0नि0 प्रेमबहादुर यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र शमशेर बहादुर सिंह नि0 धनापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को तालुकदार पुरवा से समय 07.30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 28/29.12.2019 को तालुकदार पुरवा गोरखापुर में घनश्याम सिंह पुत्र स्व0 भगौती सिंह व पवन सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0गण तालुकदार पुरवा मजरे गोरखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के घरों से जेवरात व रूपये चोरी किये गये थे उसी में से 1280/- रूपये चोरी के हैं।

आपको बताते चलें कि गिरफ्तार शातिर अभियुक्त सूरज सिंह के ऊपर गैंग्स्टर जैसे संगीन मुकदमें के साथ 9 मुकदमे पहले से ही संग्रामपुर थाने में दर्ज है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट