चकिया - घर में खुद मास्क बनाकर  लोगों में वितरित कर समाज सेवा का कार्य कर रही हैं  महिला नेता 

घर में खुद मास्क बनाकर �लोगों में वितरित कर समाज सेवा का कार्य कर रही हैं �महिला नेता�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय �

चंदौली/चकिया- �जहां एक तरफ समूचा विश्व कोरोना�वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और लगातार इससे बचने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहा है और लगातार लोगों से अपने घरों में रहने तथा घर के बाहर ना निकलने तथा मास्क लगाकर निकलने व हमेशा अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहने का निर्देश दिया जा रहा है और लोग इसका पालन भी कर रहे हैं वहीं कुछ जागरूक लोगों द्वारा ग्रामीणों में मास्क सैनिटाइजर �तथा खाद्य सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है वही कुछ महिलाओं द्वारा खुद मास्क बनाकर �लोगों को निशुल्क बांट कर �समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है वह इन लोगों को साफ सफाई से रहने �के लिए जागरूक किया जा रहा है कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के चकिया में देखने को मिला है जहां पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष दिव्या जायसवाल के द्वारा खुद सैकड़ों मास्क बना कर � महिलाओं में वितरित किया जा रहा है तथा उन्हें मास्कलगाकर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है वही साफ सफाई से रहने को भी कहा जा रहा है और आपको बता दें कि इनके द्वारा बनाया गया मास्कजनपद स्तर पर �भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भेजा गया जिला अध्यक्ष जी के द्वारा उसे लोगों में वितरित कराया जा रहा है