शहाबगंज/इलिया- इन्हें कौन सीखाये  पत्रकारों से बात करने का तरीका,,,,,,,,,,, समस्या के बाबत सवाल पूछे जाने पर बीडीओ ने  पत्रकारों की टीम के साथ किया  बदसलूकी, कहा........

इन्हें कौन सीखाये पत्रकारों से बात करने का तरीका,,,,,,,,,,, समस्या के बाबत सवाल पूछे जाने पर बीडीओ ने पत्रकारों की टीम के साथ किया बदसलूकी, कहा........


संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- समूचा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है देश भर में गरीबों को खाद्यान्न तथा जरूरत की सामग्री लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है लेकिन वही साहबगंज विकासखंड के पिछवारी गांव में अनुसार व्यक्ति के गरीबों को खाद्यान्न अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है जिससे वनवासियों के बच्चे मजदूरी के मिले नमक चावल खाकर किसी तरह दिन काटने को बेबस है जिस मामले को लेकर अखबार सहित सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर मौके पर पहुंची डीसी मनरेगा तथा साहब गंज खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह से जब पत्रकारों की टीम ने गरीबों को न मिलने वाले किसी भी प्रकार की योजना तथा सभी प्रकार की योजनाओं से वंचित रखने को लेकर सवाल खड़ा किया तो वही पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई तथा खंड विकास अधिकारी अभद्रता से पेश आएं उन्होंने कहा कि आप लोगों को मूसहर बस्ती के लोगों की खबर चलाने में शर्म नहीं आती है वहां पर खड़े वरिष्ठ पत्रकार को भी कुछ अपशब्द शब्दों का प्रयोग किया जिस पर पत्रकारों के टीम भड़क गई और वही खंड विकास अधिकारी द्वारा दोबारा ऐसी खबर ना छापने की भी धमकी दी गई