कन्नौज ठठिया में पहला निकला कोरोना लG

कन्नौज ठठिया जिले में मिला पहला कोराना का मरीज, प्रषासन में हड़कम्प
-थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा का मामाला, सीएमओं समेत चिकित्सीय टीम पहुंची गांव
कन्नौज। कोरोना वायरस से सुरक्षित जनपद कन्नौज में पहला केस सामने आया है। थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा निवासी 27 वर्षीय एक युवक में वायरस के लक्षण होने की पुष्टि हुई है। युवक की रिपोर्ट पाजटिव आने से जिला प्रषासन में हड़कम्प मचा हुआ है। उक्त युवक जिला अस्पताल आया था। इसकी जांच के लिए मेडिकल कालेज की टीम ने जांच की और सेम्पल भेजा था।
मेडिकल कालेज के सीएमस डा. दिलीप सिंह ने बताया कि केजीएमयू लखनऊ की माइक्रोबायलाजी टीम ने सीएमओ को फोन द्वारा जानकारी दी। सूचना िमिलते ही सीएमओ और सीएचसी तिर्वा के चिकित्सकों की टीम बदलेपुरवा गांव पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने घर पर ही मौजूद था। वहां जरुरी हिदायतें दी जा रहीं है। परिवार के सदस्यों का भी सेम्पल लिया जा रहा है। इसके अलावा संदिग्ध मरीज से भी जानकारी की जा रही है कि वह अभी तक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है।
आपको बता दें कि उक्त युवक 28 मार्च को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से आया था, वहां यह मजदूरी का कार्य कर रहा था। चार दिनों पहले यह युवक खेत में गेहूं की फसल काटने गया था। वहां इसको सांस लेने में जब दिक्कत आई तो परिवार के लोगों ने इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना के प्रारम्भिक लक्षणों को देखकर जिला अस्पताल की टीम ने मेडिकल कालेज की माइक्रोबायलाजी टीम को सेम्पल लेने को कहा। इस पर माइक्रोबायलाजी टीम ने सेम्पल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजा। शुक्रवार की देर शाम फोन पर केजीएमयू के चिकित्सकों ने सीएमओ को फोन पर जानकारी दी। जिससे जिला प्रषासन में हड़कम्प मच गया। सीएमओ के साथ ही सीएचसी तिर्वा के चिकित्सकों की टीम ग्राम बदलेपुरवा पहुंच गई है।