डरकर की जगह डटकर करेंगे कोरोना वायरस सें जंग, सभी की सहभागिता तब्दील करेगी जीत सुनिश्चित-कलेक्टर दीपक सोनी

चाक चौबंद व्यवस्था पर सतत निगरानी कर रहे कलेक्टर दीपक सोनी

सूरजपुर।कोरोना वायरस की दस्तक देने से पूर्व ही इससे सुरक्षा कहे या बचाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की मंशा को साकार करने में युवा आईएएस बतौर कलेक्टर सूरजपुर दीपक सोनी के कुशल नेतृत्व में आमजनों के बीच बने डर या दहशत को दूर करने के साथ सुरक्षा मानकों को अपनी दिनचर्या में शामिल करनें संबंधित पहलों सें नगरीय हो या दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्र करीब करीब सभी वर्ग के रहवासियों तक संदेश पहुचाने की कवायद के साथ इसके वजह से लागू लाकडाउन व धारा 144 के वजह से प्रभावित दिहाड़ी मजदूर वर्ग जो जिलें का निवासी हैं, वर्तमान में दूसरे राज्यों के साथ प्रदेश के अन्य राज्यों में फसें हुए हैं।ऐसे लोगों को गांव गल्ली मोहल्ले सें जानकारी एकत्र करनें के उपरांत उनके साथ परिवार के सदस्यों को राहत देने का क्रम,जरूरतमंदों तक राशन सहित अन्य जरूरी समाग्रीयों और दूसरे राज्यों व अन्य जिलों से आकर जिलें में काम करने वाले मजदूर वर्ग को लाकडाउन अवधि में बतौर अतिथि के रूप में हर संभव समस्याओं का समाधान करने जैसी अनेकों राहत कार्यो को जमिनी स्तर पर होने से काफी राहत का एहसास लोगों को हो रहा है।इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी लोगो की सुरक्षा सहित आर्थिक स्थिति को सहारा देने की कड़ीयो को भी संचालित किया जा रहा है।इस दौरान शासकिय अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम सुरक्षा मानकों के पालन पर गंभीरता से कराने के लिए कार्यरत है।इसी क्रम में शुक्रवार को जब पड़ोसी जिलें कोरबा के कटघोरा में प्रभावित मरीजों की पुष्टि होनें की जानकारी प्राप्त होते ही खुद व जिला प्रशासन की टीम, पुलिस विभाग की टीम, वन विभाग की टीम,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी लोगों सहित आमजनो को एक्टिव करनें के साथ नियमित तौर पर इसकी निगरानी खुद के साथ साथ एसपी राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टरएस.एन.मोटवानी सहित अन्य टीम के सदस्यों के साथ जुटे हुए हैं।बहरहाल अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार जिलें में इस वायरस के संक्रमण या प्रभाव के मामले सामने अबतक नही आए हैं।इस तरह की स्थिति यथावत बनी रहे और इसके डर की जगह डटकर सामना करने की बातें कर कलेक्टर श्री सोनी सभी का मनोबल बढ़ाने का भी कार्य कर रहे हैं।इसी क्रम में उन्होंने एसपी राजेश कुकरेजा के साथ गुरूवार देर रात तारा चेकपोस्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।इसके बाद उन्होंने आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समाग्रीयों का परिवहन करनें वाली वाहन के अलावा किसी को भी जिलें में प्रवेश नही देने की हिदायत उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को दिया है।इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण व वन क्षेत्रों सें छुपकर प्रवेश करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को वन विभाग के डीएफओ श्री भगत के साथ वन विभाग की टीम को दायित्व सौपकर निरंतर चौकस रहने के साथ आवागमन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए निर्देशित किया है।उक्त गतिविधियों पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया है कि कोरबा जिले की सीमा प्रारंभ होती है, जोपूर्णतः सील है । यहां भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ,किसी भी सूरत में बॉर्डर से किसी की आवाजाही नहीं होने दी जा रही है, केवल अति आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को बारीकी से चेक करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है इसके अलावा किसी अन्य वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है, सूरजपुर जिले की सीमा के भीतर न तो कोई प्रवेश कर सकेगा और न ही जा सकेगा। जिनको इसकी जानकारी नहीं है उन्हें इस बात से अवगत कराकर वापस भेजा जा रहा है।इसके अलावा जगह जगह पर जांच पेट्रोलिंग तथा फिक्स पिकेट के माध्यम से लाॅकडाउन का पालन कड़ाई से करवाने के निर्देश पर अमल किया जा रहा है।

ग्रामीणजनो से भी मिल रहा सहयोग-आपको बताते चलें कि जिलें की अधिकांशतः करीब 75 प्रतिशत से अधिक आबाई ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है।गांव के ग्रामीणजन प्रशासन व पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर डटे हुए है। कलेक्टरदीपक सोनी ने उन्हें समझाईश दी कि नागरिकों की सुरक्षा तभी संभव है जब गांव में कोई बाहरी व्यक्ति न रूके, संक्रमण न फैलाए, पैदल आने-जाने वाले रास्ते पूर्णतः सील कर दी जाए इस पर सभी ने एक स्वर में प्रशासन व पुलिस को पूर्ण सहयोग करने की बात कही। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणजन खुश नजर आए और कोरोना संक्रमण को रोकने में संवेदनशीलता दिखाई और प्रशासन व पुलिस को धन्यवाद दिया।

लापरवाही पर एक्शन मोड में हो रही कार्यवाही,होम क्वाॅरेंटाइन के नियमों को तोड़ने वाले दो लोगों पर अपराध दर्ज-जिलें के रहवासियों को इस गंभीर स्थिति के दौर में लगातार सक्रियता के वावजूद नियमों के पालन नहीं करनें वालों के खिलाफ कलेक्टर श्री सोनी ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को जिलें की पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित कर दो लोगों को कोरोना का संदिग्ध मानकर 28 दिन तक होम क्वाॅरेंटाइन करनें के लिए घरो पर अकेले रहने के साथ साथ सुरक्षा मानकों का पालन करने जैसी महत्वपूर्ण हिदायतों को देते हुए, घरों के बाहर न निकलने के सख्त हिदायत दी थी, इसके वावजूद कुछ लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं करनें जैसी लापरवाही बरतने पर समझाईस के वावजूद सुधार नहीं लाने पर,इनके विरूद्धसूरजपुर पुलिस ने दोनों के विरूद्व धारा 188, 269, 270, 34 भारतीय दण्ड संहिता व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।कलेक्टर श्री सोनी ने कहा है की यह सभी एहतियातन कदम सभी के सुरक्षा के लिए है,इस गंभीर हालत में सहभागिता निभाने सें खुद के साथ परिवार ,समाज व अपने क्षेत्र के अन्य लोगों की सुरक्षा करनें के दायित्व का निर्वहन करनें में कोताही नहीं बरतें, सभी लोगों पर जिला प्रशासन की टीम निगरानी कर रही हैं।अगर नियमों के विरूद्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी तो मजबूरन अपराध दर्ज कराया जाएगा।