खबर का हुआ असर, पुलिस महानिरिक्षक के आदेश पर तीन कार्यवाही एक को दी गई समझाइस

कोरिया 10 अप्रैल। पटना पुलिस के द्वारा आज लगातार तीन अलग अलग ताबडतोड़ कार्यवाही की गई। ज्ञात हो की अवैध कारोबार को लेकर एक खबर प्रमुखता से लगाई गई थी, जिसका असर हुआ तथा दुसरे दिन ही तीन कार्यवाही पटना पुलिस के द्वारा की गई जो काबिते तारीफ है।। आपको बता दें कि पटना बजारपारा मेन रोड मे एक दुकान से बीते क ई महिनों से मेडिकल नशे का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, तथा कोयलंचल के युवा वर्ग इस नशे के चपेट मे आ चुके है। सांथ ही पटना क्षेत्र मे और भी अवैध कारोबार हो रहे थे, खबर लगनें के बाद पुलिस महानिरिक्षक रतनलाल डांगी के आदेशानुसार कोरिया पुलिस अधिक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश मे व पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व मे आज अवैध सट्टा पट्टी, अवैध महुआ शराब, अवैध महुआ परिवाहन 27 कुंटल पर कार्यवाही की गई सांथ ही बजारपारा मेन रोड मे अपनें दुकान से बेंच रहे नशिली दवा के विक्रेता को पहली व आखरी समझाइस दिया गया।पटना थाना के द्वारा की गई इस लाबडतोड कार्यवाही की सराहना पटना क्षेत्र निवासी सहित पुलिस कप्तान व पुलिस महानिरिक्षक ने जम कर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरिक्षक रतनलाला डांगी,कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के दिशा निर्देश में डीएसपी मोनिका सिंह प्रजापति, पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी सहित उनकी टीम ने करोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगे धारा 144 और लॉक डाउन की धाराओं का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ गस्ती में लगे हुए थे। इसी दौरानग्राम गिरजापुर निवासी आसीन पनिका की पत्नी के घर पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए नगदी रकम ₹2700 रुपये और सट्टा पट्टी सहित आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया, महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने ग्राम पंचायत सांवारावा भुर्षा पारा में लक्ष्मी विश्वकर्मा पति श्रीधन के घर से छापेमारी कार्रवाई कर 3 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही किया गया है। पटना मे ही एक पिकप महुआ 27 कुंटल पकड कर कार्यवाही की गई। तो वहीं तेजर्रार पटना थाना प्रभारी ने समस्त कार्यवाही की गई।महेन्द्र पाण्डेय।