आसमान से जमीन पर बैलून नुमा उपकरण गिरने से इलाके में मचा हड़कंप

गोंडा |आसमान से जमीन पर बैलून नुमा उपकरण गिरने से इलाके में मचा हड़कंप,सफेद रंग के इस बड़े बैलून नुमा वस्तु में लगी चिप भी हुई बरामद,सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने अपरिचित वस्तु के दायरे को किया शील, जानकारों के मुताबिक मौसम विभाग का हो सकता है कोई उपकरण ,उपकरण की जाँच के लिए मौके पर बुलाया गया एक्सपर्ट की टीम ,छपिया थाना क्षेत्र के टिकरी रेंज के पिपरही जंगल के पास मिला यह उपकरण,मौके पर।