घरघोड़ा के 6 दुकानों पर हुई कार्यवाही मुद्रित मुल्य से अधिक में करते थे विक्रय पूरा पढ़ें

रायगढ़ घरघोड़ालॉकडाउन के बीच सिर्फ जरूरती सामानों की दुकान खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। जिसके चलते राशन, फल, सब्जी, दूध व दवाई की दुकानें खोली जा रही हैं। इस सबके बीच प्रशासन को सोशल मीडिया व फोन पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कई दुकानदार महंगे रेट पर सामान बेच रहे हैं।
प्रशासन द्वारा इसके लिए टीमों की गठन किया गया है!!जो दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेच रहे हो। इन पर अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई के साथ ही चेतावनी दी जा रही है!!वहीं दोबारा ओवररेटिंग करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है!!
घरघोड़ा के 6 दुकानों मैं पिछले दिनों एमआरपी रेट से अधिकतर पर सामान बेचते पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान नियम 11 के तहत कार्रवाई की गई और जुर्माना लगाया गया!!


दुकानों के नाम

पम्मी गृहस्थी स्टोर
गोयल प्रोविजनल स्टोर
मिश्रा जनरल स्टोर
गोपाल ट्रेडर्स
साहू किराना स्टोर

गोकुल चंद