इस वक्त की बड़ी खबर  जानिए क्या है कोरोना वायरस से  बचाने वाली सीएम योगी की टीम-11, कैसे करती है कार्य, प्रदेश के समस्त जिलों में भी हुआ इसका गठन, यह अधिकारी रहेंगे इसमें शामिल

इस वक्त की बड़ी खबर

जानिए क्या है कोरोना वायरस से बचाने वाली सीएम योगी की टीम-11, कैसे करती है कार्य, प्रदेश के समस्त जिलों में भी हुआ इसका गठन, यह अधिकारी रहेंगे इसमें शामिल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश को 21 दिनों तक के लिए लाक डाउन कर दिया गया है और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को सील भी कर दिया गया है उसी क्रम में आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई टीम बनाई है जिसमें की 11 लोग प्रमुख रूप से है और वह लोग इस खतरनाक बीमारी कोरोनावायरस से बचने के लिए काम कर रहे हैं और हर एक विभाग की जानकारी का अपडेट पहुंचा रहे हैं तथा लोगों की मदद भी कर रहे हैं वह समस्त विभाग से गरीबों तक प्रत्येक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी कह रहे हैं उसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में भी इस टीम का गठन किया गया है जिसमें कि 11 लोग प्रमुख रूप से रहेंगे और इसमें सबसे पहले जिले के जिलाधिकारी(DM) अपर जिलाधिकारी(ADM) पुलिस अधीक्षक(SP), अपर पुलिस अधीक्षक(ASP), जिला विकास अधिकारी(CDO), मुख्य चिकित्सा अधिकारी(CMO), जिला पशुपालन अधिकारी नगर पालिका और नगर निगमों के सदस्य, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जिला पंचायत राज अधिकारी(DPRO), जिला पूर्ति अधिकारी(DSO), इत्यादि अधिकारी गण सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रत्येक जनपदों में बनाई गई इस टीम में शामिल होंगे तथा उनके निर्देशानुसार काम करेंगे