चकिया -क्षेत्र के इस गांव में 2 महीने पूर्व हुई थी चोरी, आज इस गांव के सिवान में मिले कागजात, लेकिन अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं चोर

चकिया क्षेत्र के इस गांव में 2 महीने पूर्व हुई थी चोरी, आज इस गांव के सिवान में मिले कागजात, लेकिन अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं चोर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के अर्जी कला गांव निवासी सर्वजीत पांडे के घर में पिछले 2 महीने पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते घर में घुसकर करीब ₹400000 के सामानों पर हाथ साफ कर दिया गया था जिसमें कि ₹100000 नगद व ₹300000 के गहने को चोर लेकर चलते बने जिसके बाद भुक्तभोगी सर्वजीत पांडे के द्वारा चकिया कोतवाली में पहुंचकर लिखित तहरीर दी गई और चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस द्वारा उन्हें जांच कराने की बात कह कर भेज दिया गया लेकिन अब तक थाने पुलिस द्वारा कोई जांच नहीं कराया गया और आज गुरुवार को इलिया थाना क्षेत्र के इसरगोढ़वां गांव के सिवान में एक खेत में पुआल के नीचे एक बैग में भरकर सभी कागजात रखे हुए थे जिसमें कि भुक्तभोगी के घर का आधार कार्ड पैन कार्ड कुछ पुराने निमंत्रण कार्ड सहित तीन मोतियों का माला तथा कुछ पर इत्यादि मिले हैं जिसको देखकर ग्रामीणों के काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इलिया थाना को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई वही बैग मिलने की सूचना पर पहुंचे भुक्तभोगी सर्वजीत पांडे उक्त सामानों की पहचान कर बैग को अपने साथ अपने घर ले आए लेकिन वही आपको बता दें कि 2 महीने पूर्व हुई क्षेत्र में चार लाख की चोरी से सनसनी फैल गया था जिसके बाद लोग शाम को ही अपने घरों का दरवाजा बंद कर लेते थे और भुक्तभोगी द्वारा दिए गए कोतवाली में प्रार्थना पत्र पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और चोरी करने वाले चोर अभी तक पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर हैं और पहचान के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी