लॉक डाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक ओर जहां अपनी व अपने परिवार की चिंता छोड़ हमारी पुलिस हमारी चिंता में लगी हुई है, दिन रात हमारी सुरक्षा में लगी हुई पुलिस लाउड हेलर के माध्यम से भी जनता को घरों से बाहर न निकलने की अपील भी लगातार करती जा रही है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने ठान लिया है कि हम किसी की नहीं सुनेंगे। ऐसे ही मामले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 11 लोगो को कोतवाली अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की।

पुलिसअधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने, समूह बनाकर अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा 1. राम प्रसाद पुत्र राम भरोसे नि0 हथकिला,मो. सोनू पुत्र अब्दुल हफीज नि0 मुंशीगंज रोड थाना अमेठी जनपद अमेठी,मो0 शाहरुख पुत्र मो0 युनुस अंसारी नि0 जामा मस्जिद गंगागंज थाना अमेठी,साधे पुत्र बुद्धु नि0 आर्य समाज सगरा तिराहा थाना अमेठी जनपद अमेठी , संदीप पुत्र बैजनाथ नि0 चन्दुल आरा मशीन थाना अमेठी जनपद अमेठी , शान पुत्र मो0 समीर नि0 तुलापुर मिश्रौली थाना अमेठी जनपद अमेठी ,अवधेश कुमार पुत्र श्याम बिहारी नि0 पूरे नत्थन लोनियापुर थाना अमेठी जनपद अमेठी, जीत कुमार तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी नि0 मंगापुर भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी , दिलीप कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी नि0 मंगापुर भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी , श्री प्रकाश तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी नि0 मंगापुर भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी , मो0 अनीश पुत्र गुलाम मुर्तजा नि0 हथकिला थाना अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध करते हुएमु0अ0सं0 168/2020 धारा 188,147,269 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी में दर्ज किया ।