पटना क्षेत्र के बजार मे ही बीक रहीं मेडिकल की नशिली दवाऐं

कोरिया 08 अप्रैल(महेन्द्र पाण्डेय)। जिले के पटना क्षेत्र के बजारपारा सडक किनारे ही एक दुकान मे कई महिनों से बेधडक मेडिकल नशे के माफिया द्वारा युवाओं को मेडिकल नशे की आगोस मे लगातार फसाया जा रहा है। इतना ही नही अपितु बैकुण्ठपुर मे विमलेश दुबे के थाना प्रभारी बनने के बाद मेडिकल नशे के कारोबार मे गिरावट देखनें को मिली है, तो ठीक इसी प्रकार पटना थाना प्रभारी के रुप मे जब से सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा चार्ज लिया गया है तब से यहां भी नशे के माफियाओं के पैसों मे बेडी तो लगी है, लेकिन कुछ लोग मुख्य सडक के किनारे दुसरे दुकान की आड मे मेडिकल नशे का व्यापार जोरों पर चल रहा है। यहां कोयलांचल क्षेत्र कटकोना व पाण्डोपारा सहित आसपास के लोग भी सुबह से शाम तक खडे रहते है। लेकिन यहां के लोगों को भी कोई मतलब नहीं है सामनें से कुछ नहीं बोलते लेकिन पीठ पिछे सभी शिकायत कर रहे है। वहीं मेडिकल नशे का कारोबारी स्पष्ट कह रहा है कि, मेरी सेटींग उपर से हो गई है, इसलिए मै मेन बाजार के मुख्य मार्ग पर बेंच रहा हूं। यहां पण्डोपारा, कटकोना, रनाई, छिंदिया सहित आसपास के युवा वर्ग जादा आते है। शुत्रों की मानें तो पटना पेट्रोल पिछे के एक गोदाम नुमा मकान मे मेडिकल नशे का सामान उपलब्ध रहता है। एसे लोगों पर सक्त कार्यवाही जरुरी है अन्यथा, भारत के युवापिढी को खतरा है।