12 पुलिसकर्मियों को आईजी ने नगद राशि सें किया पुरस्कृत

सूरजपुर ।सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी नें कोविड-19 को लेकर जारी लाकडाउन व धारा 144 के पालन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को इनाम देने की घोषणा कर पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए.जिलें के करीब 12 कर्मचारियों को नगद इनाम देने की घोषणा सें संबधित पत्र जारी किया गया है।इनमें शामिल पुलिस कर्मचारियों में डी.एन.शुक्ला निरीक्षक को 600 रूपये, विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी कपिल देव पांडे उपनिरीक्षक 500 रूपये, लटोरी पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर को 500,राजेश तिवारी,देवनाथ चौधरी सहायक उपनिरीक्षक को 400-400 रूपये,प्रधान आरक्षक मोहर सिंह,संजय कुमार चौहान को 350-350 रूपये,आरक्षक कौशल नाथ,विनोद प्रताप सिंह,अशोक कुमार,शिवशंकर सिंह तथा महिला आरक्षक अलती राजवाड़े को 300 -300 रूपये को नगद राशि से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया है।