कुचामन सिटी में 1008 श्री महावीर भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव पर गायों को दिया चारा ओर भोजन के पैकेट भी बाटें

1008 श्री महावीर भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर इंटरनेशनल वीर, वीरा एवं युवा सेंटर द्वारा दो गाड़ियों से शहर में जगह-जगह घूम-घूम कर जहां भी गौमाता मीली वहां उनको चारा खिलाकर भगवान महावीर जन्म उत्सव मनाया।
जिसमें संस्था के जोन सचीव वीर सुभाष पहाड़ियां, वीरा अध्यक्ष सुनीता , सरोज पाटनी, महावीर पांड्या, प्रदीप , पंकज काला, संदीप पांड्या, अजय पाटोदी, संजय पाटोदी सभी सदस्यों ने घुमकर कर चारा खिलाया। एक टेम्पो में दानदाता 109 वर्षीय बिदामी देवी पाटोदी की तरफ से उनके परिवार के सदस्य दूसरे टेम्पो के भानु कुमार गंगवाल पाचवा वाले रहे।

साथ ही यूथ सैंटर द्वारा 100 जरुरत मंद लोगो के लिए ललीत कुमार ,लेखराज पहाड़ियां के सहयोग से घाटी कुवा शाकम्बरी माता मन्दिर के पास युथ अध्यक्ष आनन्द सेठी, प्रतीप पहाड़िया, उपकार झांझरी, अप्रित गंगवाल, गौरव गंगवाल द्वारा भोजन वितरण किया गया। जोन सचिव वीर सुभाष पहाड़िया ने विकट समय में सहयोग करने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।