नियमों की अवेहलना करने पर प्रधान पाठक न‍िलंब‍ित

बलरामपुर।लाकडाउन में जहाँ शासन के निर्देशों का परिपालन करनें के साथ साथ जिलें के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत उपलब्ध कराने में चौबीसों घंटे कलेक्टर संजीव कुमार झा जिला प्रशासन की टीम के साथ जनसहभागिता निभाने वाले लोगों के साथ राहत के साथ संक्रमण से सुरक्षा की दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो वहीं चंद कर्मचारियों की लापरवाही से राहत व सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।इस तरह से कृत्यों में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन मोड में कार्यवाही कर लापरवाही का आलम वर्तमान समय में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह हम नहीं वरन लगातार कार्यवाही के आकड़े बयां कर रहे हैं।बहरहाल आपको बताते चलें कि जिले के वाड्रफनगर ब्लाॅक अतंर्गत ग्राम जनकपुर के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक को प्रभारी डीईओ की अनुशंसा पर ज्वाइंट डॉयरेक्टर लोक शिक्षण सरगुजा ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर द?िया है। इस दौरान प्रधान पाठक को बीईओ कार्यालय वाड्रफनगर में अटैच कर दिया है। इस कार्यवाही के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाऊन के दौरान शासन के आदेश के बावजूद ग्राम जनकपुर के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक बुधराम सिंह के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके घरों में जाकर मध्यान्ह भोजन की खाद्यान्न सामग्री चावल-दाल वितरित नहीं करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद बीईओ वाड्रफनगर ने ग्रामीणों से मिली शिकायत की जांच की। जांच प्रतिवेदन प्रभारी डीईओ को सौंपा था। वहीं प्रभारी डीईओ की अनुशंसा पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए आज ज्वाइंट डॉयरेक्टर लोक शिक्षण सरगुजा ने उक्त प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इससें पूर्व भी इसी तरह की लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही हो चुकी हैं।लगातार लापरवाह कर्मचारियों पर हो रही कार्यवाही सें अक्सर लापरवाह रहने वाले कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।