मुंशीगंज पुलिस द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 12 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 रणजीत सिंह थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा दरपीपुर से ग्राम बेहटी जाने वाली रोड पर लाकडाउन का उल्लंघन कर, दुकान लगाकर सब्जी बेचने, सब्जी की दुकान पर भीड़ लगाने, लाकडाउन का अनुपालन न करने तथा दुकान पर भीड़ लगाने की सूचना पर कुल 12 अभियुक्तों क्रमश: 1. रामदेव पुत्र सीताराम नि0 दरपीपुर थाना मुंशीगंज 2. हरिकेश वर्मा पुत्र दानबहादुर नि0 बबुरीटोला थाना मुंशीगंज 3. दरगाही लाल पुत्र रामअधार मौर्या नि0 बाहापुर थाना मुंशीगंज 4. शिवम गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता नि0 बाहापुर थाना मुंशीगंज 5. मोतीलाल गुप्ता पुत्र परमेश्वर दीन गुप्ता नि0 बबुरीटोला थाना मुंशीगंज 6.मुरली लाल पुत्र परमेश्वर दीन गुप्ता नि0 बबुरीटोला थाना मुंशीगंज 7. राम करन यादव पुत्र राम कृपाल नि0 लोनरा थाना मुंशीगंज 8. मेवा लाल पुत्र राम किशोर कश्यप नि0 गरथोलिया थाना मुंशीगंज 9.सतीश यादव पुत्र रामदेव यादव नि0 गरथोलिया थाना मुंशीगंज 10.राम रूप गुप्ता पुत्र रामराज गुप्ता नि0 धरई माफी थाना मुंशीगंज 11.राम प्रसाद मौर्या पुत्र राम सेवक मौर्या नि0 बबुरीटोला थाना मुंशीगंज 12. राम लखन पुत्र भगौती प्रसाद नि0 बेहटा थाना मुंशीगंज को गिरफ्तार किया गया । थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।