पिता की हत्या कर फरार आरोपीत पुत्र हुआ गिरफ्तार

बलरामपुर।जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह कला गांव में एक आरोपीत कलयुगी पुत्र द्वारा अपने ही पिता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था,उक्त मामले के आरोपीत को पुलिस टीम नें गिरफ्तार करने में सफल हुई है।आपको बताते चलें कि डीपाडीह कला गांव के 26 वर्षीय युवक जीतन राम द्वारा अपने पिता वीर साईं को डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था।जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया,गंभीर स्थिति देखते हुए उसे अम्बिकापुर रैफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही वीरसाय की मौत हो गई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जिले के एसपी टी आर कोसीमा को अवगत कराया तो एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि फरार आरोपीत ग्राम बादा के जंगल से घटना के बाद से छुपा हुआ है।सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपीत जीतन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके बाद संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस टीम ने आरोपीत को गिरफ्तार करने के बाद जेल दाखिल करने के लिए भेज दिया गया है ।