लॉयन्स क्लब फोर्ट ने 13 दिनों में 659 परिवारों को पहुंचाया राशन

रामानंद चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से हो रहा है नेक कार्य
लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा रामानंद चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा। अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, लॉयन मोहित जैन ने शहर के विभिन्न मोहल्लों से फोन पर आयी सूचना के अनुसार जरूरतमंदों को घर घर जाकर आटा, दाल, तेल एवं मिर्च मसाले वितरित किए ओर उन्हें कोरोना वायरस से सावधानियां बरतते हुए घर पर ही रहने का निवेदन किया। राशन पाकर जरूरतमंदों ने भामाशाह वर्मा परिवार एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट को दिल से दुआएं दी। लॉयन राम काबरा ने बताया कोरोना वायरस के चलते राज्य में हो रहे लॉक डाउन की वजह से उन परिवारों पर रोजी रोटी का संकट छाया हुआ है जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरते थे ऐसे 659 परिवारों को इन 13 दिनों में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट एवं वर्मा परिवार ने राशन पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्होंने बताया यह नेक कार्य जारी रहेगा शहर के किसी भी जरूरतमंद को जब भी राशन सामग्री की आवश्यकता हो तब वह क्लब के लॉयन साथियों से सम्पर्क कर सकते हैं उन्हें पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।