चकिया- क्षेत्र के इस गांव में लगाया गया कुछ ऐसा लिखा पोस्टर,मुल्लों का प्रवेश......

चकिया क्षेत्र के इस गांव में लगाया गया कुछ ऐसा लिखा पोस्टर,मुल्लों का प्रवेश......

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया-जहां पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है और इसको देखते हुए जहां पूरे देश को 21 दिन तक के लिए लाक डाउन कर दिया गया है और लोगों से अपने घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही है और लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां गांवों को भी लाक डाउन करने की प्रकिया शुरू हो गई है और लोग गांव से बाहर नहीं निकल रहे हैं कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र में देखने को मिला है जहा क्षेत्र के सिकंन्दरपुर तथा उत्तरी में कोरोना के मरीज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है उसी के डर से और भी गांवों में ग्रामीणों द्वारा अपने गाव को लाक डाउन किया जा रहा है और कुछ जगह पर गांव के बाहर पोस्टर लिख कर चिपकाये जा रहे हैं उसी क्रम में चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरलां गांव में गांव के बाहर एक ऐसा पोस्टर चस्पा किया गया जिस पर लिखा गया था कि जरा ठहरिए गांव में बिना मुंह ढके प्रवेश ना करें खास तौर से मुल्लों का प्रवेश वर्जित है वाहन उचित गति में चलाए �और अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार से बचें