इस विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से किया यह अपील

इस विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से किया यह अपील

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- �क्षेत्र के बेलावर गांव स्थित �बद्री नारायण इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रकाश यादव ने छात्र-छात्राओं को लॉक डाउन के पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की है कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा तथा वहीं कहा कि 5 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन �पर दिया जलाएं �तथा साफ-सफाई पर रखकर इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रह सकें