तेज रफ्तार व लापरवाही बनी युवक की मौत की वजह,आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी

सूरजपुर 04 अप्रैल ।जिलें के दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में शामिल बिहारपुर में अपनी पत्नी को छोड़ने जा रहे युवक की मौत बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से हो गई है।उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के चांदनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतौली का 45 वर्षीय श्यामसुंदर सिंह शनिवार दोपहर में अपनी पत्नी मुन्नी देवी जो ग्राम पासल खासपारा में आगनबाडी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ है। उसको लेकर पासल के आंगनबाड़ी केंद्र भवन में गर्भवती व शिशुवती पोषण आहार तथा निःशुल्क चावल को बांटने के लिए केंद्र में छोड़ने आ रहा था,इसी दरम्यान रास्ते में ही चोपता पुल के पास लगें बैरियर में बांस की बल्ली व नींचे में प्लास्टिक की रस्सी बंधा हुई थी। जिसे मृतक ने ध्यान नहीं दिया और प्लास्टिक की रस्सी में फंसने सें बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई ,जिसके वजह से गंभीर रूप चोटिल होने से बेरियर के कर्मी व ग्रामीणो द्वारा घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार प्रारंभ होनें के दौरान ही युवक की मौत हो गई। वही दूसरी तरफ घायल मृतक की पत्नी को मामूली चोट ही आई थी।इस कारण उसकी स्थिति खतरे से बाहर थी ,ग्रामीणों के अनुसार बाईक की तेज रफ्तार व ध्यान नहीं देने से युवक को गंभीर चोट आने से मौत का कारण बनी है।बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।वहीं मृतक के परिजन घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुच गए हैं।