अवैध ईंट भट्ठों पर एसडीएम की दबिश , लाखों रुपए की ईंट हुई जप्त

सूरजपुर 04 अप्रैल । घरेलू उपयोग के नाम पर गमला ईट भट्टों में निर्माण के दौरान अवैध कोयला सहित अन्य मानकों को ताक पर रखकर निर्माण उपरांत व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है।इसी क्रम में जिलें के भैयाथान एसडिएम प्रशांत सिंह

राजपूत ने अपनी टीम के साथ राजस्व भूमि पर अवैध रूप से संचालित तीन अवैध ईट भट्टा संचालको पर कार्रवाई किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसडिएम भैयाथान को क्षेत्र में लगातार

नियम विरूद्ध रूप से क्षेत्र में अवैध रूप से गमला ईट्ट भट्ठों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी।इसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ भैयाथान विकासखंड के ग्राम धरतीपारा में पिछले कई वर्षो से संचालित अवैध बंगला इंट भट्टा पर छापेमारी कर करीब 62000 हजार ईंट अलग अलग भट्ठों से जब्त किया है। जब्त किए गए ईट का बाजार मूल्य लाखों रुपए है। बहरहाल यह कार्यवाही तीन अवैध भट्टो पर हुई है ।