सरकार ने मजदूर व अल्प आय वर्ग को दी खुशियों की सौगात

भवन किराया, निर्बाध रूप से विद्युत, जल आपूर्ति, वेतन भुगतान,आदेशोको सख्ती से पालन कराये विभाग - अरुण कुमार

राम केवल यादव की रिपोर्ट

प्रदेश सरकार संकट के घड़ी में दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य श्रमिक/अल्प आय वर्ग को वितीय संकट से उबारने के लिये जहाँ श्रम भत्ता, निशुल्क राशन आदि की योजनाओं से लाभ दे रही है, वही ताजा घटनाक्रम में मुख्य सचिव के नये आदेश के क्रम में जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने श्रम आयुक्त कानपुर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रथम व द्वितीय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहायक श्रमायुक्त, जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी, सहायक निदेशक कारखाना अयोध्या को तीन बिंदुवार प्रशासन के आदेशो का कड़ाई से अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नही है। शासन के मंशानुरूप सभी भवन स्वामी को आदेशित किया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान एक माह का भवन किराया न ले तथा इसे आधार बनाकर भवन को भी न खाली कराये। तथा उनको निर्बाध रूप से बिजली व जलापूर्ति सुनिश्चित की जाय। लॉक डाउन अवधि में विच्छेदन न किया जाय। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा वर्क फ्राम होम किया जा रहा है इसलिए उनका पूरा वेतन व मजदूरी अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में करे। इस आदेशो का पालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करे।