बरीपाल की बड़ी मस्जिद में रुके हुए थे संक्रमित पाए गए तीन जमाती

*बरीपाल की बड़ी मस्जिद में रुके हुए थे संक्रमित पाए गए तीन जमाती*
*केपी बालाजी अवस्थी*
कानपुर। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में जो चार तब्लीगी जमाती कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं उनमें तीन बुधवार सुबह सजेती क्षेत्र के कस्बा बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद में मिले 11 जमातियों में हैं यह जमाती 24 मार्च से कस्बा बरीपाल में एवं 24 फरवरी से घाटमपुर सजेती व कानपुर देहात के कस्बा गजनेर स्थित मस्जिदों में डटे थे
दिल्ली की घटना के बाद पुलिस ने तब्लीगी जमातों के बाबत जानकारी जुटानी शुरू की तो मंगलवार देर रात सजेती के बरीपाल कस्बा की बड़ी मस्जिद में 11 लोगों के ठहरे मिलने की जानकारी मिली थी बुधवार सुबह पहुंची सजेती पुलिस को बड़ी मस्जिद के अंदर से नई दिल्ली के थाना प्रह्लादपुर के लालकुआं चुंगी नंबर-3 निवासी मोहम्मद मारुफ, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इकराम, निजामुद्दीन, मोहम्मद सारिक अली, मोहम्मद खुर्शीद विश्वकर्मा कालोनी निवासी नसीम, इस्लामुद्दीन, थाना कालका के गली नंबर-8 पूजा मसाला के पास रहने वाले मोहम्मद रेहान, हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना व गांव सूरजकुंड के मोहल्ला सुरकन खुरी निवासी साहब अली एवं बिहार के जिला चंपारन के थाना तुर्क कालिया के गांव पिपरिया निवासी रऊफ मियां मौजूद मिले नई दिल्ली निवासी अधिकांश लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बिहार के मूल निवासी हैं पुलिस ने सभी को जांच के लिए एलएलआर हास्पिटल भेजा था तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले सभी लोग 24 फरवरी को दिल्ली से कानपुर आए थे जमात के लोग घाटमपुर नगर के मोहल्ला कजियाना स्थित मस्जिद कानपुर देहात के गजनेर स्थित तहसील वाली मस्जिद व सजेती की मस्जिद में डेरा डालन के बाद सभी 24 मार्च को बरीपाल की बड़ी मस्जिद पहुंचे थे जमात के सभी लोगों ने 4 अप्रैल को वापसी के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन करा रखा था बरीपाल में मिले नसीम इस्लामुद्दीन व रउफ मियां कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद से कस्बा बरीपाल समेत सजेती घाटमपुर व कानपुर देहात के गजनेर कस्बों में भय का माहौल है सर्वाधिक चिंतित तब्लीगी जमातियों के निकट संपर्क में आने वाले लोग हैं सीओ रवि कुमार सिंह के मुताबिक बरीपाल सजेती व घाटमपुर में इन जमातियों के संपर्क में हजारों लोगों के आने की आशंका है स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर प्रभावित कस्बों में सख्ती से क्वरंटाइन कराने की योजना बनाई जा रही है !!