चकिया - लाक डाउन के दौरान अनावश्यक बाजारों में वाहनों का चालान काटते  व अवैध वसूली करते दिखी पुलिस,

लाक डाउन के दौरान अनावश्यक बाजारों में वाहनों का चालान काटते व अवैध वसूली करते दिखी पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- जहां एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है और उसको लेकर के पूरे देश को 21 दिनों तक के लिए लाख डाउन कर दिया गया है और वही बाजारों कस्बा नगर सहित चारों ओर सन्नाटा अभूतपूर्व बंदी दिख रही है और लोग इसका खुद से पालन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ जगहों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है शासन के निर्देशानुसार सब्जी फल मेडिकल की दुकानें खोलने का समय निर्धारित करके निर्देश दिया गया है और कुछ जगह पर इसका पालन किया जा रहा है और कुछ दुकानें भी अपने समय से खुली रह रही हैं और दुकानदारों द्वारा समय से बंद कर दिया जा रहा है और उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं बोला जा रहा है लेकिन कुछ जगह पर पुलिस प्रशासन की मनमानी सामने आ रही है कुछ ऐसा ही चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदुपुर बाजार में देखने को मिला है जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा आने जाने वाले वाहनों से रोककर अनावश्यक उनका चालान किया गया तथा अब उन से अवैध रूप से वसूली की गई और ऐसा करते देख कस्बा के सभी व्यापारी भयभीत हो गए और पुलिस का भय के डर से आवश्यक सामग्री जैसे किराना तथा सब्जी की दुकानों को भी व्यापारियों ने बंद कर दिया और अन्य लोग अपने घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गए और आपको बता दें कि ऐसा कारनामा क्षेत्र के हलका इंचार्ज तथा एक सिपाही का देखने को मिला