कुचामन में जैन भवन में संचालित होगी ओपीडी

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नागौर जिले के कुचामन व डीडवाना के राजकीय अस्पतालों को सरकार द्वारा पूर्ण रूप से कोरोना के मरीजों के लिए रीजर्व करने का फैसला किया है जिसके चलते हॉस्पिटल में ओपीडी व्यवस्था को बन्द कर दिया जाएगा । कुचामन हॉस्पिटल में ओपीडी बन्द होने से जनता को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कुचामन हॉस्पिटल पी एम ओ श्री शकील राव उपखंड अधिकारी श्री बाबुलाल जाट थानाधिकारी श्री रामवीर जाखड व पुलिस उपाधिक्षक श्री नगाराम चौधरी ने बैठक कर के ये फैसला किया कि ओपीडी को किसी निजी भवन से संचालित किया जाये इस क्रम में विभिन्न भवनों के निरिक्षण के बाद आथुना दरवाज़ा स्थित जैन भवन से ओपीडी संचालन का फैसला किया गया ।

इसी तरह कुचामन जैन समाज द्वारा संचालित श्री जिनेश्वर दास दिगम्बर जैन विधालय को भी समाज द्वारा सरकार को जरुरत पडने पर आइसोलेसन वार्ड की स्थापना हेतु देने का प्रस्ताव सरकार को दिया है ।