देवरिया ,डॉ मुकेश ने पीएम राहत कोष में दिए इतने रुपये

डॉ मुकेश ने पीएम रा मुकेश इस कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) से लड़ाई की मुहिम में योगदान दिया है. डॉ मुकेश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी

खास बात
डॉ . मुकेश ने पीएम राहत कोष में दिए पांच लाख भागलपुर । स्थानीय कस्बा के वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश जायसवाल के बेटे डॉ . मुकेश जायसवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये दान कर जिले व क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया । वहीं डॉक्टर मुकेश ने स्टाफ नर्स की पढ़ाई कर रही एक गरीब ब्राह्मण छात्रा को 10000 नगद धनराशि भी सहयोग
दिए
कोरोना के चलते जिले के गरीब और मजदूरों के समस्याओं को समाधान कराने की हर संभव मदद करने की बात कही । वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चन्द जायसवाल ने पैदल जा रहे मजदूरों को लंच पैकेट दिया । मजदूर भागलपुर पक्के पुल से होकर बलिया गाजीपुर वाराणसी से पैदल चल कर आए थे ।
डॉ मुकेश ने पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) में 5 लाख रुपये दान दिए. उन्होंने कहा : "तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित. चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं." यह पांच लाख रुपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी सांसों का आभार है उन योद्धाओं को जो अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ." डॉ मुकेश का यह बात सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.