थाना कमरौली पुलिस द्वारा एक ट्रक में लदे 1,200 पेटियों में 28,800 केन कुल 14,400 ली0 अवैध बियर (कीमत लगभग 30 लाख)  के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेत़ृत्व में लाकडाउन के दौरान कठौरा बैरियर पर संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक लखनऊ की तरफ से आया, जिसे रोका गया और लाक डाउन के उल्लघंन करने का कारण पूछते हुए चालक का नाम, पता व ट्रक में लदे माल के संबन्ध मे पूछा गया तो चालक ने अपना नाम राहुल भाटी पुत्र सुभाष चन्द्र भाटी नि0 329 न्यू किशुनपुरा बगपत रोड थाना ट्रांसपोर्ट नगर जनपद मेरठ बताया तथा बताया कि ट्रक में बियर लदा है । ट्रक में लदे बियर के संबन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक में लदे 1,200 पेटियों में 28,800 केन (हायवर्ड्स 5000 स्ट्रांग), 14,400 ली0 बरामद हुआ, ट्रक संख्या यूपी 15 ईटी 2040 का कागजात भी नहीं दिखा सका । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुएमु0अ0सं0 49/2020 धारा 60,60(3),72, आबकारी अधिनियम व 420,188 व ट्रकसंख्या यूपी 15 ईटी 2040 (207 एमवी एक्ट में सीज) करते हुए जेल भेज दिया गया।